सुरीली आवाज की मालिक बहन सुषमा शर्मा को पंजाब की कोकिला अवार्ड से किया गया सम्मानित
लुधियाना (रिशव,मदनलाल गुगलानी)-बावा कालोनी हैवोवाल में माँ की चोकी का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब की कोकिला अवॉर्ड से बहुत सुरीली आवाज की मालिक बहन सुषमा शर्मा सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर, जोशी नगर मदिर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया प्रधान अमन जैन व सेवादार ऋषि जैन, अनुज मदान ने कहा सीनियर कलाकार बहन सुषमा शर्मा कई वर्षो से प्रभु का गुणगान करते आ रहे युवा पीढ़ी के मार्ग दर्शन करते आ रहे है जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी ने गुणगान किया पंडित रवि शर्मा महंत सुनील रावत शिव भारद्वाज दविंदर भारद्वाज भाई मुकेश महंत मोहिंदर जोशी राजू मान धार्मिक गायक कुमार सजीव ने सबका धन्यवाद् किया पार्षद आर डी शर्मा रोहित सिक्का राशि अग्रवाल ने मस्तक झुकाया सुनील शर्मा परिवार की तरफ से प्रशाद बांटा गया और मां की आरती की गई।और माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के सब सेवक बधाई के पात्र है जीनो ने माँ शारदा जी का गुणगान घर घर ले जा रहे है।