Friday, May 9

जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है: राजू वोहरा  

लुधियाना (राजीव, सचिन )- लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से 22वां राशन वितरण समारोह का आयोजन गऊशाला रोड़ पर प्रधान राजू वाहरा की अध्यक्षता मे उनके निवास स्थान में  किया गया। इस अवसर पर निष्काम बाबा हरभजन सिंह जी संगीत विद्यालय के बच्चो ने गुरु साहिब जी के सुन्दर सुन्दर भजन गाकर आए हुए सभी गणमान्यों को भाव विभोर कर दिया| लुधियाना यूथ फेडरेशन की और से अनेकों जरूरतमंद महिलाओं को राशन व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया । इस मौके प्रधान राजू वोहरा ने बताया कि निष्काम बाबा हरभजन सिंह जी संगीत विद्यालय में पिछले 6-7  महीने से लगातार बच्चो को संगीत की शिक्षा उस्ताद गुरविंदर सिंह आलमपुरी जी द्वारा दी जा रहे हैं|  उन्होंने कहा जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इस दौरान आदर्श विद्यालय की श्रीमति सरला चोपड़ा ने कहा कि  युवा पीढ़ी से अपील की कि वह नशे को त्याग फेडरेशन के सदस्य बनकर पुण्य का भागी बने। पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राजू वोहरा व उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदो की सहायता करके उन्हें समाज में सही जीवन यापन करने का अवसर दिया जा रहा है, इसके लिए राजू वोहरा व फेडरेशन के सभी सदस्य बधाई के पात्र है|  इस अवसर पर गुरूद्वारा गऊघाट के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुरजीत सिंह, बाबा जग्गा जी, भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल, वाहेगुरू सेवा सोसाइटी के प्रधान रमनदीप सिंह, पंडित विशाल शास्त्री, नरेश जैन दुग्गड़, माँ भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का, राजिंदेर मधान,सरला चोपड़ा, समाज सेविका बिंदिया मदान, अश्वनी शर्मा, लुधियाना ब्लैंकेट एसोसिएशन के प्रधान रोमी वोहरा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर फेडरेशन के सदस्य कंवरपाल सिंह, दीपक बजाज, मनमोहन वोहरा, केशव मेहता, विकास बजाज, दुष्यंत कोड़ा, राममूर्ति मिश्रा, राजेश मिश्रा, राहुल कुमार, बन्टी पवार आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com