Friday, May 9

गावों के सर्वपक्षीय विकास हेतु फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी: सांसद मनीष तिवारी

  • बलाचौर ब्लॉक के अलग-अलग गांवों को विकास कार्यों की शुरुआत की और ग्रांटों के चेक सौंपे

नवांशहर, (ब्यूरो)- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के गांवों के सर्वपक्षीय विकास हेतु पूरी तरह से वचनबद्ध है और विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह प्रगटावा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में बलाचौर ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में विकास कार्यों हेतु अलग-अलग गांव में लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करने व ग्रांटों के चेक सौंपने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। किसानों के प्रति केंद्र सरकार के गैरों वाले और अड़ियल रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि केंद्र के किसान विरोधी काले खेती कानूनों के विरुद्ध देश का अन्नदाता इस ठिठुरन भरी ठंड में बीते लंबे समय से सड़कों पर रातें गुजार रहा है, लेकिन केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों के हक में खड़ी है और इन काले कानूनों को वापस करवाने हेतु हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के 3 गांव में 27 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ शुभारंभ करने के अलावा, 33 लाख रुपए की ग्रांटों के चेक सौंपे। इस दौरान उन्होंने गांव बनां 9.10 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत करने के अलावा पंचायत को 16.60 लाख रुपए की ग्रांट का चेक भी सौंपा। इसी तरह गांव सुधा माधुरा के लिए 8.72 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए 12.79 लाख रुपए की ग्रांट का चेक भी दिया। इसके अलावा उन्होंने गांव का बीड़ काठगढ़ में 9.80 लाख रुपये के विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे और पंचायत को 3.68 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर हिदायत भी दी कि विकास कार्यों के लिए जारी की गई ग्रांटों को हिदायतों के अनुसार सही तरीके से खर्च करके इनके इस्तेमाल संबंधी सर्टिफिकेट जल्द जमा करवाया जाए, ताकि और ग्रांटों का प्रबंध किया जा सके। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमरदीप सिंह बैंस, एसडीएम बलाचौर दीपक रुहेला, डीडीपीओ दविंदर शर्मा, चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर हरजीत जाडली, चेयरमैन ब्लाक समिति बलाचौर धर्मपाल, सरपंच वासुदेव, सरपंच मदन लाल हकला, सरपंच गुरदेव सिंह, विजय चेची, अशोक टोंसा, राज कुमार, सुरेंद्र शिंदा देस राज हकला, मलकीत सिंह नंबरदार, जितेंद्र सिंह, संदीप भाटिया, राजेंद्र सिंह शिंदी, विजय राणा और संबंधित लाखों की अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com