Friday, May 9

विधायक तलवाड ने सब रजिस्ट्रार पूर्वी में रोजाना कम हो रही रजिस्ट्रीया की गिनती बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब को लिखा पत्र

  • रजिस्ट्रीया कम होने लोगों को हो रही परेशानी: तलवाड

लुधियाना (संजय मिका, आयुष)-सब रजिस्ट्रार पूर्वी में रोजाना कम हो रही रजिस्ट्रीया से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सब रजिस्ट्रार मे अब केवल 112 रजिस्ट्रीया ही हो रही है इलाक़ा बड़ा होने के कारण एक रजिस्ट्री करवाने में लोगों में एक महीने तक इंतजार करना पड़ता है औए तत्काल रजिस्ट्री करवाने में भी 10 से 12 दिन लग जाते हैं जब कि पहिले यही पे 165 रजिस्ट्रीया होती थी सरकार के इस सिस्टम से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है इससे सरकार को वित्तीय नुकसान के साथ साथ बदनामी भी होती है लोगों की मांग है कि इस सब रजिस्ट्रार पूर्वी में कम से कम 200 रजिस्ट्रीया होनी चाहिए यदि किसी कारण 200 रजिस्ट्रीया ना हो सके तो पहले की तरह 165 रजिस्ट्रीया जरूर होनी चाहिए लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सब रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी लुधियाना में रोजाना होने वाली रजिस्ट्रीया की गिनती को बढ़ाने के लिए जरूर कारवाई की जाए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com