
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना पुलिस द्वारा कार चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए टू पुलिस की ओर से नाकेबंदी दौरान दो नोंजवानों को शक के आधार पर रोका गया तो उनसे पूछताछ के दौरान खुलासे होने के चलते 6 गाड़ियां लग्जरी कार बरामद की गई. जिसको लेकर पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई.इस दौरान जानकारी देते हुए डीसीपी एसपीएस ढींडसा ने कहा कि मुखबर की जानकारी के अनुसार टिब्बा रोड टी पॉइंट पर नाकेबंदी दौरान अंतरराजी गिरोह के दो मेंबरों को गलत नंबर कार सहित रोका गया तो पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने के चलते उनसे 6 गाड़ियां बरामद की गई उन्होंने कहा कि यह इंटर स्टेट गाड़ियां चोरी कर यहां लाकर बेचते थे कहां की यह गैंग पंजाब के नंबर लगा भोले भाले लोगों को ये गाड़ियां सस्ते रेट में बेच देते थे कहा कि जिन गाड़ियों के नंबर लगाए गए हैं उनके पास गाड़ियां है लेकिन यह गलत नंबर लगा लोगों को बेचते थे. उन्होंने कहा कि आगे भी मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है दोषियों को माननीय कोर्ट में पेश कर जांच पड़ताल की जा रही है.