Friday, May 9

कमिश्नर पुलिस राकेश अग्रवाल समाजसेवियों का सम्मान एवं कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वालों के लिए दो ट्रक रजाइया के करेंगे रवाना

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-भगवान महावीर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड लुधियाना के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन की प्रेरणा से नौ जनवरी को दोपहर 12:30 बजे जैन स्थानक, सिविल लाइन के प्रांगण में उन समाजसेवियों, उद्योगपतियों व डाक्टरों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने दूसरों के दुखों को सिर्फ महसूस ही नहीं किया  ब्लकि उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य भी पिछले कई महीनों से कर रहे हैं।  इन कार्यों में सूखे राशन की सेवा, लंगर की सेवा, दवाइयों की सेवा भी शामिल है। इसके अलावा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की अगुआई में भारत की सरहदों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए 600 डबल बेड की रजाई के दो ट्रक रवाना किए जाएंगे।इस काम में लुधियाना के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने के श्रमन जैन स्वीट्स के विपन, सुनीता जैन, सुभाष नीलम जैन, एसआर वूलन मिल्स, भूषण, मीना जैन, विशाल वूल कारपोरेशन, रविंदर, मंजू जैन, सुपर फाइन निटिंग परिवार बहुमूल्य सहयोग दे रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com