Friday, May 9

संत समाज ने श्री हनुमान चालीसा एवं विराट धर्मसंसद की प्रचार सामग्री जारी की

  • श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा 31 जनवरी को किया जा रहा है आयोजन 
  • दीवान टोडरमल सेवा रसोई में पहुंचे भावाधस नेता विजय दानव व् शिअद युवा प्रधान गुरदीप गोशा 

लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना  हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में 31 जनवरी श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगरांव पुल में संत समाज के सानिध्य में विशाल विराट धर्म संसद एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में शांति देवी धर्मशाला गांधी नगर स्थित दीवान टोडरमल सेवा रसोई में संत समाज जिनमें मुख्य रूप से महंत रामेश्वर दास त्यागी जी महाराज,स्वामी अध्यात्मानन्द जी महाराज द्वारा आयोजन की प्रचार सामग्री जारी की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से दीवान टोडरमल सेवा रसोई में भावाधस वरिष्ठ नेता विजय दानव,कनौज दानव व् शिरोमणि अकाली दल के युवा जिला प्रधान गुरदीप गोशा उपस्थित हुए और दीवान टोडरमल सेवा रसोई में की जा रही सेवा से बहुत प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रवीण डंग ने कहा कि  धर्म संसद में धर्म के उत्थान,विस्तार,प्रचार और हिन्दू धर्म के समक्ष जो चुनौतियाँ है उनपर संत समाज धर्म संसद के माध्यम से मार्गदर्शन करेंगे और इसके अतिरिक्त संयुक्त रूप से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। आयोजन में देश भर से संत समाज शामिल होगा। प्रवीण डंग ने बताया कि होने जा रहे आयोजन के निमंत्रण महानगर के सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण का दौर आज से शुरू किया जा रहा है। दीवान टोडरमल सेवा रसोई में पहुंचे भावाधस नेता विजय दानव और शिअद युवा प्रधान गुरदीप गोशा ने कहा कि दीवान टोडरमल की सेवा भावना और त्याग विलक्षण है जिसका मूल्य आँका नहीं जा सकता अर्थात अनमोल है। उन्होंने कहा कि सगठन द्वारा रसोई के माध्यम से हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत किया है और वह हर तरह से इस नेक कार्य में संगठन का साथ देंगे। इस अवसर पर अश्वनी कतियाल,योगेश धीमान,दविंदर शर्मा,दीपक आदि उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com