
लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना में नए साल के अवसर पर एंकर सिदक सिंह,ईशा अमित बस्सी, जन्नत शर्मा और सिमी सलूजा की तरफ से मलहार रोड के एक रेस्तरां में सिल्वर सोइरी इवेंट का आयोजन किया गया। इवेंट में फन गेम्स और डांस आकर्षण का केंद्र रहे। डीजे फ्लोर सभी के लिए ओपन रहा, जिसमें महिलाओं ने जमकर विभिन्न बालीवुड धुनों पर डांस किया। इस दौरान रैंप वाक राउंड का भी आयोजन किया गया। फन गेम्स के साथ-साथ कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट्स भी इस दौरान दिए गए। मौजूद महिलाओं ने कहा कि नए साल के स्वागत पर उनका यह पहला प्रोग्राम था।इवेंट ऑर्गनिसेर जन्नत शर्मा एवं ईशा अमित बस्सी ने बताया कि इस इवेंट के उद्देश्य नए साल की शुरुआत है ताकि नया साल अच्छा जाए हमारा।उन्होंने बताया कि इवेंट में करीब 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया ।इस तरह के इवेंट हम समय समय पर करवाते रहेंगे।