लुधियाना(विशाल,मदन लाल गुगलानी)-लुधियाना के समाजसेवी निशांत सूद मन्नू ने लुधियाना में आए दिन चाइना डोर के चलते होने वाले हादसों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है, जो ना सिर्फ इंसानों, बल्कि पक्षियों के लिए भी बहुत हानिकारक है। यहां जारी एक बयान में सूद ने कहा है कि पुलिस द्वारा आए दिन चाइना डोर से जुड़े मामलों में की जा रही कार्रवाई के बावजूद भी शहर में इसके चलते होने वाली घटनाएं साफ तौर पर दर्शाती हैं कि कहीं ना कहीं चोरी छुपे चाइना डोर बिक रही है। जिसके चलते ना सिर्फ लोग जख्मी हो रहे हैं और कई हादसों में जानें भी जा चुकी हैं, बल्कि बेजुबान पक्षी भी मर रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह इंसानियत के नाते चाइना डोर का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि चाइना डोर के चलते होने वाले हादसों के लिए बेचने वालों के साथ-साथ उसका इस्तेमाल करने वाले लोग भी बराबर के जिम्मेदार हैं। इसी के साथ ही उन्होंने पुलिस से भी चाइना डोर के विक्रेताओं पर सख्ती और बढ़ाने की अपील की है।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ