- जैसे पंजाबी गीत लाखो लोगों तक पहुंच जाते हैं वैसे ही धार्मिक भजन करोडों लोगों तक पहुंचने चाहिए : अमित अरोड़ा
लुधियाना (राजीव, आयुष) धार्मिक गायक कुमार संजीव का नया भजन बरसाने में जाएंगे राधे राधे गाएंगे,,,का विमोचन अमित अरोड़ा लुधियाना प्राइड वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम ने मिल कर किया ,,,के के सुरी विनय धीर रिंकू पासी रामा की अरोड़ा रविन्द्र घमवीर विकास कपूर आशीष आहूजा बावा अरोरा सतीश गर्ग विष्णु दास राजू वोहरा पंडित सचिन शर्मा ने मंत्र उच्चारण कर भजन रिलीज़ किया ,,,,अमित अरोड़ा ने कहा कुमार सजीव युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति से जोड़ रहे है युवा जैसे कोई पंजाबी गाना आता है तो लाखो तक पहुंच जाता है ऐसे ही हमे धार्मिक भजन को करोड़ों लोगों तक पहुंचाना चाहिए ये भजन टी सीरिज कंपनी द्वरा पेश किया गया है संगीत गगन सिद्धू वीडियो हरप्रीत सिंह वालिया ने किया है इस भजन को आप यूं ट्यूब पर भी देख सकते है ,,कुमार संजीव ने सबका धन्यवाद् किया