
- सुहाने मौसम ने लोगों ने लिया कॉफ़ी का आनंद
लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बादलों से हुई हल्की हल्की बारिश होती रही लेकिन मौसम सुहाना रहा। ठंड से लोग ठिठुर रहे थे। तेज हवाएं चलती रही। सड़को पर लोगों की कंपकपी छूट रही थी। मौसम ऐसा रहा, जैसे अब तेजधार बारिश होगी लेकिन हल्की हल्की बारिश होती रही। इसके अलावा आगामी दिनाें में बारिश के चलते ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।