Friday, May 9

रवनीत बिट्टू के खिलाफ बीजेपी ने लगाया धरना

  • दूसरे दिन भी जारी रहा कांग्रेस सांसद के खिलाफ धरना प्रदर्शन
  • सांसद बिट्टू ने दिया था कृषि कानून को लेकर विवादित बयान
  • कानून वापिस न लेने पर लाशें बिछाने की दी थी धमकी
  • कांग्रेसी सांसद बिट्टू राजनीतिक षड्यंत्र के तहत प्रदेश का माहौल खराब करने पर तुला

लुधियाना,(विशाल,मदन लाल गुगलानी)-भारतीय जनता पार्टी लुधियाना की ओर से फिरोजपुर रोड पर कमिशनर दफ्तर के बाहर कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। गत दिनों सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा कृषि कानूनों को लेकर विवादित बयान दिया था कि अगर कानून वापिस न लिए तो लाशों के ढेर लग जाएंगे। जिसका भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही विरोध कर कर रहा है और कांग्रेसी सांसद बिट्टू पर केस दर्ज करने की मांग कर रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि लुधियाना के कांग्रेसी  रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लगातार विवादित बयानों के जरिए माहौल खराब करने का सिलसिला जारी है । कांग्रेस राजनीतिक षडयंत्र के तहत प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है ।  कांग्रेसी सांसद ने बीते दिनों भी एक ऐसा ही बयान दिया गया था कि अगर कृषि कानून वापिस न हुए तो लाशों के ढेर बिछ जाएंगे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लुधियाना की ओर से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ कानूनी करवाई  की मांग को लेकर लड़ीवार धरना शुरू किया गया है जिसमे आज भाजपा संगठन के केवल दो मंडल घुमार मंडी मण्डल और गुरु नानक पूरा मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए सरकार से मांग की के जब तक कांग्रेसी सांसद बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता यह धरना लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि गत दिवस भारतीय जनता पार्टी की ओर से घंटाघर चौक लुधियाना में कांग्रेसी सांसद बिट्टू के खिलाफ धरना दिया गया था । लेकिन कांग्रेस की शह पर  जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया था पर भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता व्यापारी वर्ग को परेशान नहीं करना चाहते और इसीलिए आज ये धरना कमिशनर दफ्तर के बाहर लगाया गया। प्रर्दशन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंघल, महासचिव राम गुप्ता, कांतेंदु शर्मा, उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष अश्वनी बहल, दीपक गोयल , विशाल गुलाटी, पंकज जैन, इन्दर अग्रवाल, सुमित टंडन, सुमन वर्मा, हरकेश मित्तल , नवल जैन, कुलविंदर सिंह, हरीश सग्गर, सिम्मी धीर, राजेश सरीन, सम्राट शर्मा, विनोद ट्रेहन, अनुराज कनोजिया , राजेश भनोट, नेहा घम्बीर, सनी वासन, गौरव कालिया अदि उपस्थित रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com