Friday, May 9

नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक साथ 10 भजन गायक/गायिका ने सोशल साईट संध्या चौंकी पर लगाई हाजिरी

  • मंदिर में संध्या चौंकी शुरू,प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का किया जाएगा पालन : अमन जैन 

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 958 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली नरिंदर नंदू,एस के शर्मा परिवार,व् रतन लाल और अनीश जैन परिवार किया गया जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि कोरोना काल के चलते मंदिर प्रांगण में प्रशासन के आदेशानुसार नए साल में होने वाली पूर्व संध्या चौंकी का आयोजन स्थगित किया गया है परन्तु सोशल साईट पर नव वर्ष के उपलक्ष में संध्या चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें एक साथ 10 भजन गायक/गायिका ने हाजिरी लगा कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की और एक साथ सभी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी नव वर्ष के उपलक्ष में मुख्य रूप से राम श्याम बंदु(उत्तर प्रदेश),सागर सखरनी(कलकत्ता),प.अश्वनी शर्मा(पंजाब),राधिका शर्मा(छत्तीसगढ़),ममता मेहरा(पंजाब),तान्या एवं गुनिश सितारा(जालंधर),नूर ब्रदर्स(अमृतसर),नरेश मित्त्वा(हरिद्वार),मुनीश एंड गुलशन(पंजाब)शिवांग बेटा(पंजाब)आदि प्रसिद्ध भजन गायक/गायिका द्वारा अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाई। प्रधान अमन जैन ने कहा कि उक्त आयोजन प्रधान स्व.अशोक जैन जी के दिशानिर्देशानुसार अनुसार किया गया है और आज उनकी निष्ठा सेवा भावना के चलते पुरे देश भर से भजन गायक/गायिका ने एक साथ नव वर्ष के उपलक्ष में हाजिरी लगाई है। उन्होंने कहा कि वह सदैव अपने पिता एवं प्रधान स्व.अशोक जैन जी के पदचिन्हों का निष्ठा भावना के साथ स्मरण करते रहेंगे। इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि मंदिर में हर त्यौहार व् पर्व उसी प्रकार से मनाया जाएगा जैसा प्रधान स्व.अशोक जैन जी प्रबंध करवाते थे और इनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि मंदिर में संध्या चौंकी का आरम्भ किया जा रहा है और संध्या चौंकी के दौरान प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा और भक्तों से अपील है कि वह अनुशासन व् नियमों का पालन करते हुए संध्या चौंकी में हाजिरी लगाएं . 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com