Friday, May 9

व्यापारियों व दुकानदारों की समस्या को दीखते हुए धरना स्थल बदलना पड़ा-पुष्पेंद्र सिंगल

लुधियाना, (संजय,मिंक,विशाल)- भाजपा जिला लुधियाना के प्रधान पुष्पेंदर सिंगल के नेतृत्व में सोमवार से लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ रोष क्रमबद्द धरना स्थनीय घंटा घर चौक में लगाया गया । बिट्टू द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों का जिक्र करते हुए जिला प्रधान पुष्पेंदर सिंगल ने कहा की जब तक पुलिस बिट्टू पर मामला दर्ज नही करती तब तक भाजपा लुधियाना धरना पर्दर्शन जारी रखेगी । भाजपा जिला प्रधान ने कहा की मौजूदा कांग्रेस सरकार के  इसारे पर पुलिस प्रशाशन द्वारा इस धरने को कामयाबी न मिले इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशाशन ने घंटा घर के आस पास सभी दुकाने बंद करवा दी और आम जन मानस का निकलना भी मुश्किल हो गया इस को देखते हुए जिला भाजपा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने तुरंत निर्णय लिया की आज का धरना जो 3 बजे तक चलना था उसको 1 बजे तक कर दिया ताकि व्यापारियों व दुकानदारों को कोई परेशानी न हो और उन्होंने कहा की कल जो धरना लगेगा वो लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बहार लगाया जायेगा । इस मौके पर लुधियाना भाजपा के जिला महामंत्री राम गुप्ता ,कांतेदु शर्मा,सुनील मौदगिल,अश्वनी बहल,महेश शर्मा,हर्ष शर्मा,जिला सचिव संजय गोसाई,पंकज जैन,अमित डोगरा,भूषण गोयल,ललित गर्ग,प्रवक्ता विशाल गुलाटी,नीरज वर्मा,अंकित बत्रा,प्रेस सचिव सतीश  कुमार ,नीलम धवन,हैबोवाल मंडल से गौरव अरोड़ा,रोहित सिक्का,मोहित सिक्का,बलविंदर सिंगल ,हरीश मेहराज,अशविंदरबांगा,सीमाशर्मा,निलंम,अभिषेक सिंगल,प्रथम कालिया,वरुण सूद,अगर नगर मंडल के प्रधान संजीव सचदेवा,नीरज जैन,दानिश अग्रवाल ,दीपक कलन,जोगिन्दर पाल,दिनेश गुप्ता,मौंटी, ग्रोवर जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com