Friday, May 9

लुधियाना में टीम फैमिली गपशप की ओर से लोहड़ी परिवारां दी इवेंट 10 जनवरी को एफ टू रेस वे में

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में पखोवाल रोड स्तिथ द यार्ड रेस्टोरेंट में टीम फैमिली गपशप सोनिया सूद, विकास सूद, नरेश दुआ और पंकज शर्मा की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने अपने आगामी इवेंट लोहड़ी परिवारां दी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साउथ सिटी स्तिथ एफ टू रेस वे में 10 जनवरी रविवार को लोहड़ी परिवारां दी इवेंट करवाया जा रहा है। इसका मुख्य मकसद लोगों को अपने कल्चर से रुबरु करवाना है। इसके जरिए वह नए साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहते हैं। इसमें अनलिमिटेड फूड और फन होगा। कई गतिविधियां करवाई जाएंगी।इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आस्था गाबा,गौरव गाबा,सुखविंदर कौर,दीपकिरण ग्रेवाल,मेधा श्री,प्रभजोत कौर,एंकर स्माइली, समाज सेवक गुरचन सिंह साहनेवाल, वंशिका दुआ और योगेश दुआ आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com