Friday, May 9

लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर्स में बच्चों को दिया स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना के सुंदर नगर स्थित आर्टिस्ट मेकर्स के डायरेक्टर सक्षम चावला ने स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड समारोह करवाया। इस बार 9 बच्चों का सिलेक्शन किया गया। इनमें रेहान अरोड़ा, रणवीर शर्मा,अंशु मनोचा, वर्तिका जैन, युविका गरचा, भावना बंसल,शौनक टंडन,अमीरा जैन,शिवांशी स्टार शामिल रहे। इन बच्चों की परफॉर्मेंस के आधार पर स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया।सक्षम चावला ने बताया कि हर महीने बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही बच्चों को और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही दूसरे बच्चों भी ट्रॉफी जीतने के लिए और मेहनत करते हैं।इस मौके पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जॉन -1 से जगजीत सिंह और डिस्ट्रिक्ट पंजाब यूथ डेवेलपमेंट बोर्ड से नितिन टंडन बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहे।उन्होंने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com