Friday, May 9

लुधियाना की मिशन स्माइल संस्था ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ खुशियां बांट मनाया नया साल

लुधियाना(विशाल,राजीव)-मिशन स्माइल संस्था जिसके नाम से ही पता चल जाता है कि हर किसी के चेहरे पर खुशी लाना इनका मकसद है। इसी के तहत संस्था ने नए साल का आगाज स्लम एरिया के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला किया। संस्था के सदस्यों ने यह सेलिब्रेशन हैबोवाल के उड़ान संस्था के बच्चों के साथ की। स्लम एरिया के बच्चों के लिए तरह-तरह के स्टाल्स लगाए गए जिसमें जादूगर, बैलून, टैटू और खाने-पीने के स्टाल्स शामिल रहे।  यहां पहुंचे जादूगर ने अलग-अलग जादू दिखा बच्चों को अपने साथ जोड़े रखा तो टैटू वाले ने बच्चों के टैटू बनाए जिससे बच्चों के चेहरों पर अलग सी चमक देखने को मिली। वहीं एसबीआई सिविल लाइंस शाखा के सदस्य भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने और शाखा के सदस्यों ने स्लम एरिया के बच्चों को स्वेटर्स वितरित किए। संस्था की प्रेजीडेंट सोनिया छाबड़ा ने कहा कि नए साल का आगाज व इन बच्चों के साथ एेसी सेलिब्रेशन कर बहुत खुशी मिली है। संस्था के सदस्यों ने इस मौके पर कोरोना के जल्द खात्मे के लिए भी प्रार्थना की और सभी के लिए खुशियां मांगी। इस दौरान संस्था की मंजू सेठी, गुनीता बिंद्रा आदि मौजूद रही।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com