
- हनुमान सुंदरकांड समिति द्वारा किया गया संगीतमय पाठ का आयोजन
लुधियाना(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में नव वर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ का आयोजन मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।सुंदरकांड पाठ का गुणगान हनुमान सुंदरकांड समिति के पवन पारीक,विक्रम सिंह जोधा,कमल शर्मा,विनीत जोशी,पवन जोशी,मनोज शर्मा,अभिषेक शर्मा,सुनील शर्मा,विकेश शर्मा,अनादि शर्मा,ओम प्रकाश जोशी,कपिल यादव द्वारा किया गया व् समिति की तरफ से प्रधान अमन जैन को शाल ओड़ा कर उनका सन्मान किया गया।पाठ के दौरान मंदिर में प्रशासन द्वारा जारी गाइड लंबे का पालन किया गया। इस अवसर पर समिति के पवन पारीक ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन उनके लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता परन्तु उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधान अमन जैन अपने पूजनीय पिता प्रधान स्व.अशोक जैन जी के पदचिन्हों का स्मरण करते हुए मंदिर का प्रचार प्रसार करेंगे और वह निष्ठां भावना के साथ मंदिर को भविष्य में भी सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि कोविड-19 के चलते मंदिर में संध्या चौंकी व् अन्य समारोह पूर्ण रूप से स्थगित किये गए थे और प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर में सुंदरकांड पाठ से फिर से आयोजन का आरम्भ किया गया है और इस मंगलवार से मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन भी शुरू किया जा रहा है परन्तु इस दौरान प्रशासन के दिशा निर्देश का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि कोरोना के चलते मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन बंद था परन्तु विश्व शान्ति के लिए प्रधान स्व.अशोक जैन द्वारा सोशल साईट पर संध्या चौंकी निरन्तन जारी रही और पूरा विश्व इस आयोजन में शामिल हुआ और आज विश्व भर से भजन गायक और गायिका मंदिर के साथ जुड़ चुके है जोकि प्रधान स्व.अशोक जैन की निस्वार्थ भक्ति के चलते ही पूरा हुआ है और उनके आदेशानुसार विश्व शान्ति के यह प्रयास जारी रहेंगे। प्रधान अमन जैन व् मंदिर कमेटी के पदाधिकारयों द्वारा हनुमान सुंदरकांड समिति के सभी सदस्यों का सन्मान किया गया व् उन्हें स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,नवल जैन,संदीप धमीजा,विश्वनाथ सेठी,सोनी भारती,मुकेश अरोड़ा,आदि उपस्थित हुए।