
लुधियाना ,(विशाल,सचिन)-लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्तिथ टी फाइव रेस्टोरेंट में न्यू ईयर बैश 2021 के आयोजन संबंधी इवेंट का आयोजन बिजनेस वूमेन रूचिका थापर, पंजाबी फाक गायक दिलजीत निगाह, मेकअप आर्टिस्ट सीमा रानी और फैशन डिजाइनर पूजा धीर सेहगल की ओर से किया गया। नववर्ष के स्वागत के लिए हर कोई इस दौरान मस्ती के मूड में दिखा और धमाल मचाई।इवेंट में फन गेम्स, डांस और डीजे फ्लोर ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।इवेंट में रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया। इवेंट में माहौल जमाने के लिए बीबो बुआ ने लोगों को हंसाना शुरू कर दिया। इवेंट में कपल गेम्स भी खेली गई। इसमें कपल ने सेंटर में गुब्बारा रख डांस किया।टेबल गेम्स में मैच बाक्स के साथ नंबर बनाने, ग्रुप डांसिंग व वन मिनट गेम्स भी खेली गई। एक राउंड रैंप वाक का भी चला और डीजे फ्लोर सभी के लिए खुला रहा।इवेंट में जजमेंट की भूमिका फैशन आइकॉन सोनिया अलुवावलिया, रिप्सी कौर,एस्ट्रोलॉजर सोनिया मोदगिल, यंग मेकअप आर्टिस्ट अनमोल प्रीत कौर,वाणी छाबड़ा ने निभाई।इवेंट में मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाबी एक्ट्रेस राज धालीवाल,क्रिएटिव लेडीज क्लब की प्रेसीडेंट कुलवंत कौर भांवर, सुखविंदर कौर,तन्वी छाबड़ा, निपुण शर्मा,बोमशेल से आस्था गाबा,गौरव गाबा,मेकअप आर्टिस्ट मेधा,प्रभजोत कौर,गुरमीत कौर बाजवा,हिमानी बेरी,शीतल घई, रेणु सूरी आदि उपस्थित थे।इवेंट में एंकरिंग की भूूमिका जसनूर धवन ने निभाई।