
- चंडीगढ रोड पर बनने वाले ईस्ट एंड क्लब मेंबरशिप 26 जनवरी को होगी शुरु
लुधियाना (संजय मिका, आयुष) हल्का पूर्वी के विकास कार्य में तेजी लाने के लिए आज हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने ग्लाडा के अधिकारियों के साथ मीटिंग की इस अवसर पर विधायक तलवाड ने कहा कि चंडीगढ़ रोड पर बनने वाले ईस्ट एंड क्लब की मेम्बरशिप 26 जनवरी को शुरु करके क्लब के प्रोजेक्ट को लांच किया जाएगा ये प्रोजेक्ट हल्का पूर्वी में रह रहे लोगों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा होगा वार्ड नं18 चंडीगढ़ रोड से वर्धमान मिल के पीछे
ग्रीन लैड स्कूल के सामने पंजाब में पहले बनने वाले स्मार्ट स्कूल के काम की शुरुआत 14 जनवरी को भूमि पूजन करके की जाएगी इससे अलावा चंडीगढ़ रोड से मोहनी रिजॉर्ट के बनने वाले म्युजियम पार्क और चंडीगढ़ रोड पर ऑडिटोरियम वार्ड न 17,18 में कम्युनिस्ट सेंटर 39A में प्रदर्शनी केन्द्र, और सेक्टर 32,32A, 33, 38,39, 39A की सड़कों पार्क को हरा भरा करने के लिए मीटिंग में विचार किया गया इस मीटिंग में ग्लाडा के मुख्य प्रशासक परमिंदर सिंह गिल,ऐ सी ऐ भूपेन्द्र सिंह, कारसाधक अधिकारी सोनम चोधरी और चीफ इंजीनियर सुनील कुमार कातिल आदि उपस्थित हुए।