
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने वीरवार को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम का तीसरा चरण लांच किया। बचत भवन में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरिदर डावर, विधायक संजय तलवाड़, पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का, पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविदर बिद्रा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रह्मणयम, डीसी वरिदर शर्मा, एडीसी डेवलपमेंट संदीप कुमार पार्षद सन्नी भल्ला शामिल रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए स्कीम के तीसरे पड़ाव की शुरुआत की गई। भारत भूषण आशु ने सबसे पहले नववर्ष 2021 की सभी को बधाई दी और कहा कि तीसरे चरण में सरकारी स्कूलों के 4944 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने से जिले के 16,553 विद्यार्थियों को इस स्कीम का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान इस तरह को फोन का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि यह आनलाइन पढ़ाई के लिए जरूरी है। मंत्री आशु ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक विद्यार्थी आधुनिक टेक्नोलाजी का फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया कि पढ़ाई ब्लैक बोर्ड के जरिए ही होती थी, अब सब डिजिटल हो गया है।