
- इस काम को पूरा करने में लगभग 2 करोड़ रुपये लागत आएगी
लुधियाना (संजय मिका, राजीव) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से करवाए जा रहे विकास कामों में तेजी लाते हुए आज वार्ड नं 17 में पड़ती ई डब्ल्यू एस कालोनी में चल रहे विकास कामों का निरीक्षण करने पहुचें विधायक तलवाड ने बताया कालोनी में जच्चा बच्चा हस्पताल से लेकर ताजपुर रोड तक जाती मेन रोड में सेंटर व्रज बना कर सड़क की चौड़ाई को वडा कर डबल करने का काम चल रहा है उस पर काम पूरा होने तक लगभग 2 करोड़ रुपये लागत आयेगी आज इस रोड के दोनों और लोगों द्वारा किए गए नाजायज कब्जे को खाली कराने के लिए कारवाई शुरू की गई इसके अलावा ताजपुर रोड, राहों रोड, काकोवाल रोड, नूरवाला रोड, कैलाश रोड, काली सड़क,फाफडा रोड, 30 फूटी रोड, आजाद नगर की रोड को बनाने का काम शुरू हो चुका है ये सभी काम 31 मार्च तक पूरे हो जायेगे इस अवसर पर पार्षद पति आशीष टपारिया, पार्षद पति मोनू खिंडा बलबीर चोधरी राज कुमार राजू, जय शंकर, अमित कुमार के इलावा कई मोहल्ला निवासी उपस्थित थे ।