- सरकार किसान अंदोलन का मसला सुलझा कर व्यापारियों को राहत दे- राजीव टंडन
- सर्दीयों का सीजन लुधियाना के व्यापारियों का हो गया खराब-रितेश राजा
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- पहले कोरोना की मार,अब किसान अंदोलन की मार से परेशान व्यापारियों के हित्त में शिव सेना पंजाब ने राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया व केंद्र सरकार से मांग कि किसान अंदोलन का मसला शीघ्र सुलझाया जाए तांकि प्रदेश का व्यापार पटरी पर आ सके। इन कारणों से व्यापारी वर्ग का हाल बेहाल है। शिव सेना प्रदेश राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन, टकसाली नेता सन्दीप थापर, पंजाब चेयरमैन प्रिंस शर्मा, पंजाब महासचिव रितेश राजा, जिला प्रधान अरविंद वालिया, यूथ नेता भानू प्रताप, नीरज लूथरा, नीरज भारद्वाज, अमित सूद ,राम कुमार, गौरव शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान करीब 8 महीने तक व्यापार बिल्कुल ठप्प हो गया था।पंजाब से लेबर पलायन कर गई थी। जिसको लेकर व्यापार तबाही के कंडे पर पहुंच गया था। आवाजाई ठप्प होने से कच्चे माल की कीमते बढ़ गई पर माल की सप्लाई चेन टूट गई। जिसके चलते व्यापार घाटे में चले गए तथा कईयों को व्यापार बंद करना पड़ा,पर पंजाब सरकार ने किसी प्रकार की राहत नही दी न ही कोई इंडस्ट्री के लिए कोई पैकेज घोषित किया। लाक डाउन से थोड़ी राहत मिलने के बाद इंडस्ट्री जैसे तैसे पटरी पर आने लगी तो किसान अंदोलन शुरु होने से रेल आवाजाई फिर ठप्प हो गई तथा व्यापार एक बार फिर बंदी के कगार पर आ गया है। उन्होंने केंद्र सरकार तथा पंजाब सरकार से मांग कि किसान अंदोलन का मामला शीघ्र सुलझाया जाए तांकि व्यापार चल सके। नहीं तो व्यापारी वर्ग को सडक़ो पर उतरना पड़ेगा तथा शिव सेना पंजाब उनका साथ देगी। प्रदेश महासचिव रितेश राजा,टकसाली नेता सन्दीप थापर ने कहा कि कोरोना के बाद किसानी अंदोलन ने व्यापार का भट्ठा बैठा कर रख दिया है। कई छोटे व्यापारी तो काम काज बंद कर गोल गप्पे व सब्जी के रेहड़ी लगाने पर मजबूर है। सरकार को सोचना चाहिए कि व्यापारी वर्ग सबसे अधिक टैक्स देने वाली जमात है यदि यहीं परेशान रहा तो देश व प्रदेश की टैक्स मिलना बंद हो जाएगा तथा इसकी तरक्की रुक जाएगी। शिव सेना सरकार से मांग करती है व्यपारी वर्ग के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा करते तथा किसान अंदोलन के शीघ्र खत्म करने की कार्यवाही