Friday, May 9

फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने तीन छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा उठाया, तीन स्कूलों में खोली लाइब्रेरी

लुधियाना(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर और क्रिमिका फूडस ने संयुक्त तौर पर शहर के तीन सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी खोली है। फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी और क्रिमिका की फाउंडर रजनी बेक्टर की अध्यक्षता में मेंबर्स तीनों सरकारी स्कूलों में पहुंची। तीन स्कूलों में शहीद सुखदेव थापर कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारत नगर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाद और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललतों कलां शामिल हैं। तीनों स्कूलों में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा व किताबें मुहैया कराई गई है।फिक्की एफएलओ की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी ने कहा कि उक्त तीनों सरकारी स्कूलों में बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ खेल व दूसरी गतिविधियों में भी बेहतर है, जिसके मद्देनजर फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने पहले चरण में इन तीन स्कूलों में लाइब्रेरी खोली है। दूसरी तरफ सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललतों कलां की तीन छात्राओं की पढ़ाई को भी अडाप्ट करने का जिम्मा लिया है।  मन्नत कोठारी ने कहा कि फिक्की एफएलओ लुधियाना ने स्कूल से ऐसी तीन छात्राओं को ब्यौरा मांगा है जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और पढ़ाई में बहुत ही अच्छी है। ऐसी तीन छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा फिक्की एफएलओ उठाएगी। वहीं इसके बाद अन्य सरकारी स्कूलों में भी यह मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरान भारत नगर सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत कौर भी मौजूद रही।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com