- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव,आयुष)- न्यू दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा माँ की विशाल चोंकी का आयोजन किया गया जिसमे डिंपी मक्कड़ जे एम डी पवन किरन खरबनदा ने सोसायटी के साथ मिल कर पूजन करवाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया ,,, मां की धुन ,,,हमारे दो ही रिश्तेदार ,,,बरसाने में जाएंगे और राधे राधे गाएंगे,,,मेरी लाज रखो महामाया ,,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी कृष्ण खरबंदा आर डी शर्मा अनिल सरीन अजय सोंधी चोधरी मदन लाल बग्गा केशव गुप्ता संजय थापर रिकी कपूर पार्षद जय प्रकाश शर्मा ने सबका स्वागत किया