- दीवान टोडरमल की निस्वार्थ सेवा भक्ति भावना ने हिन्दू सिख प्रेम को एक न टूटने वाली कड़ी में पिरोया – प्रवीण डंग
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से शांति देवी धर्मशाला गांधी नगर स्थित दीवान टोडरमल सेवा रसोई में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सन्मान किया गया जोकि निस्वार्थ भावना से समाज ਮੇਂ तनदेही के साथ अपनी सेवा कर रहे है। सन्मान समारोह का आयोजन संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में किया गया। इससे पूर्व हिन्दू न्याय पीठ संगठन द्वारा भव्य समारोह के दौरान पत्रकारों का सन्मान किया गया था.संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग ने इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों को दीवान टोडरमल के इतिहासिक जीवनी का महत्त्व बताया कि किस प्रकार दीवान टोडर मल ने गुरु प्रति अपने निस्वार्थ सेवा भक्ति भावना के चलते हिन्दू सिख प्रेम को एक न टूटने वाली कड़ी में पिरोया जिसपर आज पूरा सिख समाज भी नतमस्तक होता है। दीवान टोडरमल सेवा रसोई में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जिनमें मुख्य रूप से लुधियाना प्राइड एसोसिएशन के प्रधान अमित अरोड़ा,भाजपा नेता व् समाज सेवक गोल्डी सभरवाल,महाशिवरात्रि महोत्स्व कमेटी के अध्यक्ष नीरज वर्मा,तेरा पंथ जैन परिषद के कुलदीप जैन व् उनके साथियों का स्मृति चिन्ह देकर सन्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थाओं के प्रतिनिधि दीवान टोडर मल में की जा रही सेवा से बहुत प्रभावित हुए और कहा कि दीवान टोडर मल सेवा रसोई का संचालन एक बहुत ही सराहनीय कार्य है और यह उन कटटरपंथियों के मुंह पर एक तमाचा है जो हिन्दू और सिख को अलग समझते है और आपस में फुट डालना चाहते है . दीवान टोडरमल सेवा रसोई के माध्यम से आज युवा पीढ़ी को इनकी कुर्बानियों बारे पता चल रहा है जोकि हिन्दू सिख एकता की नींव को और मजबूती देगी। इस अवसर पर भूपिंदर बंगा,अश्वनी कत्याल,योगेश धीमान,अभिषेक धीमान,सचिन बजाज,दीपक डंग,दीपक,आदि उपस्थित हुए।