
लुधियाना(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में ध्रुव प्राेडक्शन और एंटरटेंमेंट की ओर से एफ बार रेस्तरां में ग्लैमर्स मिस और मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2020 के फिनाले का आयोजन किया गया।फिनाले में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।फिनाले में 4 राउंड हुए। सभी राउंड्स में प्रतिभागियों का एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिला। 20 से 40 साल तक की आयु वर्ग की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दाैरान प्रतिभागियाें का उत्साह देखते ही बनता था।जजमेंट की भूमिका जैसमीन कटारिया, ध्रुव प्राडक्शन की डायरेक्टर अनु कालिया और स्वरूप रुपिंदर ग्रेवाल ने निभाई।विशेष अतिथि और गेस्ट ऑफ हॉनर सिम्मी चोपड़ा पशान,पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल,नीरू वर्मा,जेस्सी नविता, दीपकिरण ग्रेवाल,रुचिका थापर,सोनिया सूद,सिंगर दलजीत निगाह,श्रेया कालिया,डिज़ाइनर अनु,अवनी अग्गरवाल,सतीश कोहली, रश्मी कालड़ा,रंजना बसीन,शारदा शर्मा,रितु क्रिएशन से रितु कपूर,दीपिका कोहली आदि पहुंचे।शो डायरेक्टर अनु कालिया ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार आडीशंस आनलाइन ही हुए थे। फिनाले में केवल 25 प्रतिभागियों को ही शार्टलिस्ट किया गया, जिन्होंने बखूबी मंच पर अपना टैलेंट दिखाया।रैंप वाक राउंड में सभी प्रतिभागियों ने एक-एक कर अपना परिचय दिया। दूसरे डिजाइनर राउंड में डिजाइनर परिधानों के साथ रैंप वाक, तीसरे टैलेंट राउंड में किसी ने गायकी तो किसी ने डांस किया और अंतिम व चौथे राउंड में जजिज के प्रश्नों के जबाव दिए।उन्होंने कहा कि आज कल के लेडीज़ में खूब टैलेंट छिपा है।इसी लिए उनके द्वारा हर साल यह इवेंट करवाया जाता है ताकि लेडीज़ में छिपा टैलेंट को बाहर लाया जा सके और इस तरह के शोज़ वह समय समय पर करवाते रहेंगे।