Friday, May 9

अकाली आगू विजय दानव, गुरदीप सिंह गोशा और विपन सूद काका ने वरुण मलोहत्रा द्वारा करवाई मीटिंग में की नई नियुक्तियां

  • पवनपाल सिंह को जिला लुधियाना का सीनियर वाइस प्रधान और इंद्र दीप मिंकू को वाइस प्रधान नियुक्त

लुधियाना(संजय मिका,विशाल)  जहां किसानों के बिलों को लेकर मोदी सरकार की तरफ से बीते कुछ दिन पहले तीन बिल पास किए गए थे, जिसका किसान जत्थेबंदियों की तरफ से भारी रोष प्रगट किया जा रहा है।जिसकों लेकर देश भर के किसान एकजुट होकर दिल्ली धरने पर बैठे हुए है, जिसको देखते हुए अकाली दल के साबका मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से भी इन बिलों के खिलाफ बोलते हए अकाली भाजपा का गठजोड़ तोड़ दिया गया था और केंद्र सरकार के वित्त मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से भी इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद अकाली दल की तरफ अलग-अलग शहरों और गांव में नए अहोदेदार की नियुक्तिया की जा रही है।जिसके देखतेे हुुुए लुधियाना के सुन्दर नगर में अकाली आगू वरुण मल्होत्रा की अगुवाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां अकाली आगू विजय दानव और गुरदीप सिंह गोशा ने  पवनपाल सिंह को जिला लुधियाना का सीनियर वाइस प्रधान और इंद्र दीप मिंकू को वाइस प्रधान नियुक्त किया।इस दौरान पवनपाल सिंह और इंद्र दीप मिंकू की तरफ से कहा गया कि जो जिम्मेदारी अकाली दल की तरफ से उनकी सौंपी गई है,वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और समाज के विरुद्ध बुराइयों के खिलाफ अवाज उठाएंगे।इस अवसर पर मल्होत्रा प्रॉपर्टी डीलर के मुनीश मल्होत्रा,प्रिंस मल्होत्रा,कनोज दानव,सचिन गुगलानी,बॉबी कपूर,के.डी प्रेम,हैप्पी,नितिन टण्डन,परमजीत सिंह पम्मा,हरप्रीत सिंह,मिंटू मदन,राजेश सहगल,विक्की अरोड़ा,रमन चोपड़ा,राजदीप,विशु गुम्बर,नीतू गुम्बर,गुरचरण सिंह गोगी,नितिन जैन,विवेक आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com