Friday, May 9

लुधियाना के सवनीत सिंह का शब्द ‘औखी घड़ी ना देखण देई’ हुआ रिलीज

लुधियाना(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना मिशन स्माइल संस्था की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा के बेटे सवनीत सिंह का शब्द ‘औखी घड़ी ना देखण देई’ मंगलवार को रिलीज हो गया। जिसको लेकर उपकार नगर विजय रेस्तरां में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सवनीत ने कहा कि शब्द को गाने के साथ-साथ उसने खुद इसे कंपोज भी किया है। सवनीत ने कहा कि इस शब्द के साथ ही उसने अपने गायकी करियर की शुरुआत की है। इसलिए पहला शब्द रिलीज कर भगवान से आशीर्वाद लिया है। सवनीत सिंह आगे हिंदी गाने भी गाता है।पर ये उनका पहला शब्द धर्म रिकॉर्ड जो कि इंग्लैंड की कंपनी है उनकी तरफ से लांच किया गया है और सवनीत उसके दोस्त मृदुल द्वारा संगीत बना के पेश किया है। सवनीत ने कहा कि उनके पिता अमरजीत सिंह बिजनेसमैन और मां सोनिया छाबड़ा मिशन स्माइल संस्था की प्रेसिडेंट हैं।प्रेसवार्ता में सपोर्ट करने के लिए मंजू सेठी,आस्था गाबा,सतवंत कौर,शीतल घई, जसप्रीत, मोनिका,नरिदर बांगा,मनप्रीत बांगा, अवनीत कौर,सहजबीर और मन्नत उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com