
- मंदिर को भव्य रूप देना ही मेरा लक्ष्य,भक्तों के सहयोग से मंदिर का करेंगे प्रचार व् विस्तार : अमन जैन
लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा प्रधान स्व.अशोक जैन द्वारा विश्व शान्ति हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन नितन्तं जारी है और उनके दिशानिर्देशानुसार अब इस पुण्य कार्य को उनके सपुत्र एवं मंदिर प्रधान अमन जैन जारी रखे हुए है और उनकी अध्यक्षता में अब सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन किया जा रहा है और सेवक अनुज मदान तनदेही के साथ विश्व भर के भजन गायक/गायिका को संध्या चौंकी के साथ जोड़ने की सेवा तनदेही के साथ कर रहे है।सोशल साईट के माध्यम से भजन गायक/गायिका राजन शांडिल्य(जगाधरी,हरियाणा),श्री बाला जी हनुमान सेवा परिवार(लुधि:पंजाब),कन्हैया शर्मा(जालंधर,पंजाब)सुष्मा शर्मा(जालंधर,पंजाब),पूजा छाबड़ा मनचंदा(प्रयागराज,इलाहबाद),आशा खन्ना(अमेरिका),सुधा शर्मा(नई दिल्ली),मनीश भंडारी आदि ने अपने भजनों के माध्यम से प्रभु श्री चरणों में हाजिरी लगा कर विश्व शान्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर भजन गायक व् गायिका ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा विश्व शान्ति के लिए किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है और विश्व शान्ति और धर्म प्रचार में मंदिर कमेटी का योगदान अततुल्य है। उन्होंने कहा कि आज मंदिर का भव्य रूप प्रधान स्व.अशोक जैन की निस्वार्थ परिश्रम का फल है उन्होंने कहा कि वह प्रधान अमन जैन को पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।प्रधान अमन जैन ने कहा कि जब तक परिस्थियां सामान्य नहीं होती वह प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते रहेंगे और सोशल साईट पर सांय 8 बजे संध्या चौंकी का आयोजन जारी रहेगा।सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन उनके गुरु है और वह ताउम्र उनके द्वारा दिए दिशानिर्देश का पालन तनदेही के साथ करते रहेंगे और प्रधान अमन जैन को मंदिर के प्रचार,विस्तार संबंधी अपनी सेवाएं देते रहेंगे।