
लुधियाना (संजय मिका) आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का 136वा स्थापना दिवस हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की अध्यक्षता में पार्टी वर्कर्स के साथ केक काट कर मनाया गया विधायक तलवाड ने कहा कि एक कांग्रेस पार्टी ही है जो सभी धर्मों का आदर करती है और उनको अपने साथ लेकर चलती है इसलिए देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ देना चाहिए इस अवसर पर कपिल मेहता, कंवलजीत सिंह बॉबी, मोनू शर्मा और हल्का पूर्वी के कई कांग्रेस वर्कर्स उपस्थित थे ।