
- बुड्ढा दरिया में कूड़ा फेंकने वालों से पांच हजार जुर्माना वसूलेगा नगर निगम :- मंत्री भारत भूषण आशु
लुधियाना(विशाल,राजीव)-लुधियाना नगर निगम ने बुड्ढा दरिया के किनारे स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी। विशेष रुप से कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली को हरि झंडी देकर शुरुआत की।इस अवसर पर लुधियाना मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक संजय तलवाड़, विधायक राकेश पांडे,विधायक सुरिंदर डावर, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मलोहत्रा,डिप्टी मेयर सरबजीत कौर,नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल,के साथ लुधियाना के पार्षद सहित मौजूद रहे।इस रैली में लुधियाना के 7 कॉलेजो के विद्यार्थियों ने रैली में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दाैरान मंत्री आशु ने कहा कि दरिया में कूड़ा फेंकने वालों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।।इस दाैरान बताया गया कि मच्छली मंडी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इस माैके पर 26 जनवरी 2021 तक दरिया को कूड़ा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब कूड़ा फेंकने वालों वालो पर अब निगम अफसर पर्चा दर्ज करवाएंगे।निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने कहा था कि इस मुहिम में पूरे शहरवासियों को जुड़ने की जरूरत है ताकि दरिया को साफ सुथरा बनाया जा सके। इसके बावजूद नहीं माने तो कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। दरिया को स्वच्छ बनाना ही अब उनका लक्ष्य है।