Friday, May 9

सेवा हमारा कर्म सेवा हमारा धर्म सेवा का रूप कोई भी हो बिटटू गुम्बर

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना की शिव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रधान बिट्टू गुम्बर के नेत्रं में शम्भू बॉडर पर किसान भाइयो को भाटे गये गर्म लोगकोट वो जॉकेट 200 पीस वितरित किए।इस अवसर पर बिट्टू गुम्बर ने बताया कि किसान हमारा अन दाता है इनकी सेवा करना हमारा फर्ज बनता है। आज बॉडर पर जाकर पता चला कि कैसे किसान भाई कड़कती ठंड में संगर्ष कर रहे है।इस दौरान जयथेदार प्रधान सरदार हरदियाल सिंह ने बताया कि ये आंदोलन अब केवल किसानों का नही रह गिया सब का हर इसमें हिन्दू सिख मुस्लिम सब मिलकर सेवा कर रहे है और इस आंदोलन का हिसा बने हुये है।इस अवसर पर राजू गुम्बर, जतिंदर सिंह बंटी, अमन सिंह, मनप्रीत सिंह,बाबा जोगावर सिंह, सतनाम सिंह, कमल शर्मा उत्तम सिंह, राजू भाईचारा आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com