Friday, May 9

महावीर सेवक संघ की तरफ से गीता मंदिर पखोवाल रोड स्थित 1100 जरूरतमंद छात्रों को बांटे स्वेटर

लुधियाना (रिशव,मदनलाल गुगलानी)-महावीर सेवक संघ की तरफ से विकास मंदिर पखोवाल रोड स्थित एक समारोह का आयोजन बाबा कुलवंत भल्ला जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्यअतिथि विधायक राकेश पांडे, पार्षद ममता आशु, अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे जिसमें 1100 जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए विधायक पांडे ने कहा कि ऐसे पुण्य के काम करने से मन को शांति मिलती है वो लोग धन्य होते हैं जो इस नेक काम में आहुति डालते हैं इस अवसर पर दिलराज सिंह पार्षद, केवल कृष्ण थमन, राम कृष्ण सलूजा, रजत सुद ,प्रदीप ढल वन्नू वहल ,सुनील सहगल, नरेश थमन,प्रेम ठुकराल, सीता राम शंकर,बनवारी लाल राजस्थानी,दिनेश गुप्ता , मनीषा कपूर, योगेश सचदेवा,आशु आहूजा, दीपक आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com