- कोरोना वायरस के संदर्भ में प्रदत्त महनीय सेवाओं का मूल्यांकन
लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)- भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा गत सप्ताह राजधानी दिल्ली में अल्पसंख्यक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा को कोरोना वायरस के संदर्भ में विगत समय में प्रदत्त महनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी ने यह सम्मान महासभा को प्रदान किया। महासभा की ओर से महासभा के उपाध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, संजय खटेड़ ने यह सम्मान स्वीकार किया।उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के पंजाब प्रभारी कुलदीप जैन सुराणा ने बताया की महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जैन गोयल के मार्गदर्शन में महासभा की देश-विदेश में फैली 611 स्थानिय सभाओ द्वारा कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में मानव सेवा हेतु विशेष अभियान चलाया गया था |विदित रहे की भारत सरकार द्वारा अथक, उदार और निर्भीक पुरुषार्थ करने वाली समाज सेवी संस्थाओ को ही ये सम्मान प्रदान किया जाता है ।।