Friday, May 9

शाइनिंग चैंप्स म्यूजिक एंड डांस एकेडमी की तरफ से बिग बी में क्रिसमस पार्टी का आयोजन

लुधियाना(विशाल,सचिन)-लुधियाना में शाइनिंग चैंप्स म्यूजिक एंड डांस एकेडमी की तरफ से भाई रणधीर सिंह नगत स्तिथ बिग बी रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने अलग-अलग डांस परफॉर्मेंस पेश की और खूब मस्ती की। पार्टी में 1 मिनट गेम्स के साथ कई तरह गेम्स खेली गई।।पार्टी में विजेताओं को उपहार भी दिए गए।इस पार्टी में नाइन टू नाइन एंटरटेनमेंट के परमिंदर सिंह,यूको बैंक मैनेजर रशपाल, एक्ट्रेस स्मृति ओबेरॉय विशेष रूप से उपस्थित हुए।यह पार्टी का आयोजन एकेडमी डायरेक्टर हरप्रीत कौर द्वारा किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com