
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-विवाह संबंधी विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से लुधियाना पुलिस की ओर से एक अहम कदम उठाते उठाते हुए मेगा कैंप लगाया गया, जिसमें 2500 के करीब वैवाहिक विवादों से जुड़े लोगों को बुलाया गया. जहां मौके पर ही उन दोनों पक्षों को बिठाकर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया.पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के क्राईम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन सेल की ओर से विवाह से जुड़े विवादों को सुलझाने हेतु यह एक प्रयास है.जिसके तहत मेगा कैंप लगाया गया है. इसी तरह जिन मामलों का संबंध एनआरआई से है, उन मामलों में वीडियो कांफ्रेसिंग का प्रबंध भी किया जाएगा. इसी तरह बीते दिनों पुलिस की ओर से वेहड़ा धीयाँ दा, नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. जिसके तहत प्रवासी मजदूरों की बच्चियों की संभाल हेतु एक एनजीओ की सहायता से क्रैश तैयार किया गया है. पुलिस की ओर से लोगों की सुविधा हेतु अलग-अलग प्रोजेक्ट भी चलाए जा रहे हैं. वहीं पर, मेगा कैंप में पहुंचे लोग भी पुलिस के इस प्रयास से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम तौर पर कचहरी के दौरान जहां समय की बर्बादी होती है वहीं पर पैसों की भी बर्बादी होती है. लेकिन इस तरह के कैंप से उनके समय और पैसे दोनों की बचत हुई है.