Friday, May 9

लुुधियाना के बाजारों में देखने को मिली क्रिसमस की रौनक

लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुुधियाना के बाजारों में देखने को मिली क्रिसमस की रौनक।भले ही क्रिसमस को लेकर शहर के बाजारों, होटलों, रेस्तरां, माल्स में डेकोरेशन पहले ही शुरू कर दी गई थी पर असल रौनक क्रिसमस से पहले ही देखने को मिली। शहर की हर मार्केट लाल व सफेद रंग के गुब्बारों के साथ दुकानें सजी मिली। इतना ही नहीं क्रिसमस ट्री भी दुकानों के बाहर सजे दिखाए दिए, जिसे काफी आकर्षक ढंग के साथ सजाया गया।इसी तरह सेमेट्री रोड स्तिथ जतिन आर्चीज़ गैलरी के जतिन कुमार ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण इस बार रौनक कम है पर घरों में जरूर सेलिब्रेट कर रहे है।छोटे बच्चे तो क्रिसमस ड्रेसिस, डेकोरेशन के सामान आकर खरीद रहे है।इसी तरह दण्डी स्वामी रोड स्तिथ एप्पल गैलेरी में भी रौनक दिखी।इवेंट प्लानर डेकॉर एंड मोर बाय आँचल  की आँचलजिन्दल कांसल ने बताया कि क्रिसमस को लेकर शहरवासियों में उत्सव है।वह घरों में डेकोर करवा रहे है उनके पास कई आर्डर आए हुए है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com