
लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना में ऋषि नगर स्तिथ नटखट स्टैप्स क्लब द्वारा करोना काल में कराई जा रही फ्री आनलाइन एक्टीविटीज को मुख्य रखते बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से क्लब डायरेक्टर भारती सचदेवा द्वारा क्रिसमस को लेकर “नौटी जिंगल मिंगल” कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने सेंटा संग खूब मस्ती की जिंगल गाये। बच्चों ने सेंटा को विशिज पढ़कर सुनाई । मुख्य आकर्षण पादरी रहे जिन्होंने बाईबल के महत्व को बताते बच्चों को नियमित रूप से प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने खूब डांस परफॉर्मेंस की और यीशु की याद में केंडल मार्च की और क्लब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने बच्चों को सेटीफीकेट दिये और गिफ्ट बांटे और बच्चों को हर परिस्थिति में खुश रहने का और नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो का संदेश दिया। बच्चों ने क्रिसमस केक का खूब आनंद लिया और मेजिक शौ ने तो बच्चों का मन ही मोह लिया। मुख्य मेहमान के रूप से रितू गुप्ता,डा शवेता जिंदल, आयुषी और सीमा गुप्ता रही।