Friday, May 9

किसानों के हित में व्यापारियों का कैंडल मार्च; हमेशा से पंजाब विरोधी रही है केंद्र सरकार: हैप्पी कालड़ा, नवनीत गोपी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- किसानों की हिमायत में व्यापारी वर्ग भी उतर आए हैं, जिनकी ओर से चौड़ा बाजार शॉपकीपर एसोसिएशन के नेतृत्व में लुधियाना स्थित चौड़ा बाजार में खुशीराम स्वीटस से लेकर घंटाघर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और किसानों के हित में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से खेती कानून वापस लेने की अपील की गई।व्यापारी नेता नवनीत गोपी और हैप्पी कालड़ा ने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण कई महीने व्यापार बंद रहा और व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए खेती कानूनों के चलते एक बार फिर से व्यापारी वर्ग घाटे में है। उन्होंने कहा कि वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाए काले खेती कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं, जो हमेशा से पंजाब विरोधी रही है। पहले उसने व्यापारियों के खिलाफ नीतियां बनाई और अब किसानों के विरोध में काम कर रही है।. उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किसानों का नाखून व मास का रिश्ता है क्योंकि किसानों द्वारा पैदा किया अन्न व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग खाता है और व्यापारियों के मुख्य ग्राहक भी किसान हैं और इसलिए वे किसानों का पुरजोर समर्थन करते हैं।इस अवसर पर अन्य के अलावा समाज सेवक बिट्टू गुम्बर, रूबल ढल्ल अध्यक्ष पिंक प्लाजा मार्केट,  सुनील मल्होत्रा,अंकुर  कत्याल, राकेश बजाज, सार्थक खन्ना, पंकज मल्होत्रा, शिवा लेखी, धीरज शर्मा, कवलजीत सिंह,  हरि कपूर, शिवम शर्मा, अभय अग्रवाल, मोंटी सिंह, मोनू शर्मा, टोनी खन्ना, श्याम चोपड़ा भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com