Friday, May 9

किसान आंदोलन के समर्थन में जंतर मंत्र पहुंचे बैकफिंको उप-चेयरमैन मुहम्मद गुलाब

  • मोदी साब मन की बात से ऊब चुकी है जनता अब किसानों की मन की बात सुने 

लुधियाना,(संजय मिका,अरुण जैन)-विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत आज तानाशाही सरकार की बर्बता झेल रहा है और देश का अन्न दाता आज अपने ही हकों की रक्षा के लिए कड़ाके की सर्दी में संघर्ष कर रहा है उक्त शब्द किसान आंदोलन के समर्थन में जंतर मंत्र पहुंचे कांग्रेस पार्टी के मुहम्मद गुलाब वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब सरकार )ने कहे।सांसद रवनीत सिंह को समर्थन देने मुहम्मद गुलाब साथियों सहित पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी आगे आई है और किसान भाईचारे के हकों के लिए पिछले कई हफ्तों से जंतर मंत्र पर आंदोलन कर रहे है और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पिछले कई हफ्तों से दिन रात जंतर मंत्र पर बाकी नेताओं के साथ किसानों के लिए संघर्ष कर रहे है। इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब ने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और उनके दुःख दर्द और अधिकारों से भली भाँती से परिचित है और इसीलिए कई हफ्तों से किसानों के अधिकारों के लिए दिल्ली में संघर्ष कर रहे है। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की मन की बात सुन  ऊब चुकी है क्योंकि जनता को पता चल चुका है कि भाजपा सरकार जनता की सरकार न होकर पूंजीपतियों की सरकार है और उनको लाभ पहुंचाने के लिये आज मोदी सरकार किस हद तक गिर सकती है यह प्रमाणित कर दिया है। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए वचनबद्ध है और किसान आंदोलन में उनके साथ संघर्ष करते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com