Friday, May 9

अल्पसंख्यक विभाग जिला लुधियाना ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जल्दी करे कृषि बिल रद्द : गुड्डू

लुधियाना ( संजय मिका, राजीव)- अल्पसंख्यक विभाग जिला लुधियाना की मीटिंग जिला चेयरमैन
अहमद अली गुड्डू, उप चेयरमैन अरुण जैन, जनाब ईमरान रजाक उप चेयरमैन जी की अध्यक्षता में की गई जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर थोपे गये कृषि बिल का विरोध किया गया काफी लंबे समय से किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच किसान मजदूर सड़कों पर सोने को मजबूर हैं केंद्र सरकार के मंत्री आपने दफ्तरों से कह रहे हैं कि ये बिल रद्द नहीं होगे लेकिन किसानों का इकठ्ठ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिनमे औरत बच्चे बूढे जवान सभी सड़कों पर डटे हुए हैं किसान कह रहे हैं कि जब तक बिल रद्द नहीं होता हम अपने घरों में नहीं लौटेंगे इस लिए अल्पसंख्यक विभाग ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस बिल को रद्द कर के किसानों के हित में फेसला करे इस अवसर पर रहमत अंसारी उप चेयरमैन ल्पसंख्यक विभाग, शमशाद कुरैशी उप चेयरमैन, वार्ड प्रधान सना खान आदि उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com