
- विधायक पांडे ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत
- सड़कों की खास्ता हालत और खाली पड़े प्लाट में पार्क का निर्माण करने का दिया मेमोरेंडमलु
धियाना (संजय मिका, मदनलाल गुगलानी)- हल्का उत्तरी में पड़ते वार्ड नं 64 में बारदाना मार्केट लक्कड बाजार में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हल्का उत्तरी के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इलाक़ा वासियों ने श्री राकेश पांडे को वार्ड नं 64 में रही दिक्कतो के बारे में जानकारी दी सड़कों की हालत खस्ता और बारदाना मंडी में एक खाली प्लाट है जिसमें रात को नशेड़ी किस्म के लोग आ जाते हैं साथ मे टायर मार्केट लक्कड मंडी भी है जहा पर व्यापारियो का आना जाना लगा रहता है इस करके लोगों के. मन में भय बना रहता है मार्केट वालों ने श्री को आग्रह किया कि यहां पर पार्क बना दिया जाए श्री पांडे ने नगर निगम के अधिकारियों को मोके पर बुला कर आश्वासन दिया कि आपके दोनों काम जल्दी करवा दिये जायेंगे और भी विकास के कामों में तेजी लायी जायेगी इस अवसर पर दुष्यंत पांडे, हरभजन सिंह परमार, दीपा चहल, बनवारी लाल राजस्थानी, वन्नू वहल, गुलशन टक्कर, मदनलाल ,दिलीप बंसल,अश्विनी कपूर, नीरज आहूजा,पवन कुमार,तिलक राज गंभीर, मदन लाल टीनू,संदीप कुमार, जुली, बॉबी मकड, ग्यान चंद चौहान आदि उपस्थित थे