Friday, May 9

लुधियाना के आकाश इंस्टीट्यूट ने ‘ग्रीन लुधियाना, क्लीन लुधियाना’ ड्राइव के तहत लगाए 293 पौधे

लुधियाना,(विशाल,मदन लाल गुगलानी)-लुधियाना के आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से रोज गार्डन में ग्रीन लुधियाना, क्लीन लुधियाना ड्राइव चलाई गई,जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस भागीरथ सिंह मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस ड्राइव की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर आरके दुबे ने की ।अकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा और असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष दीओरानी भी उपस्थित थे। आई.आई.टी और एम्स में दाखिल होने वाले विद्यार्थियों ने  293 पौधे लगाए।आकाश एजुकेशन इंस्टीट्यूट के एमडी आकाश चौधरी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और पक्षियों और जानवरों के प्राकृतिक आवास के विनाश के साथ वृक्षारोपण अभियान सर्वोपरि महत्व का है और एक स्थायो भविष्य का दिशा में एक छोटा कदम है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com