Friday, May 9

पंजाब के मशहूर कामेडियन जसविंदर भल्ला ने ब्राह्मण समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-पंजाबी फिल्म कलाकार व कामेडियन जसविंदर भल्ला द्वारा हिंदुओं व पुजारी वर्ग के प्रति अशोभनीय टिपप्णी के कारण ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश पाया जा रहा था। इसी बीच कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के हस्तक्षेप के बाद भल्ला के बिना शर्त के साथ क्षमा याचना करने से विवाद का अंत हो गया।   जसविंदर भल्ला ने महानगर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति के अनावरण में शामिल होने की बात कही। यही नहीं इंटरनेट मीडिया में वीडियो डाल कर ब्राह्मण सभा से माफी मांगी। भल्ला ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए ब्राह्मण समाज के बारे में टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी से हिंदु भाईचारे व ब्राह्मण समाज में आक्रोश था। इस टिप्पणी से उनके कई फैंस भी निराश थे। भल्ला ने बताया कि सोमवार को इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु से उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है।  इस अवसर पर पंडित राजन शर्मा, पंडित अजय वशिष्ठ, अश्वनी शर्मा ने कहा कि भल्ला की माफी को स्वीकार करते हुए मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के आगे लगाने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि पंडित अजय वशिष्ठ, प्रदीप ढल्ल, बाल किशन भी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com