Friday, May 9

लुधियाना के द गल्ली हाउस में प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन,महिलाओं ने की खूब मस्ती

लुधियाना (ਸਚਿਨ,विशाल)-लुधियाना शहर की महिलाओं की ओर से नववर्ष से पहले प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन करना शुरू कर दिया गया है।इसी तरह फैशन डिज़ाइनर पम्मी दुआ द्वारा फिरोजपुर रोड द गल्ली हॉउस रेस्तरां में प्री न्यू ईयर पार्टी बैश सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।प्री न्यू ईयर पार्टी बैश में वेस्टर्न ड्रेसिस पार्टी में थीम रही। इस दौरान रैंप वाक पार्टी में आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं इस पार्टी में वीनस थम्मन, हनी बवेजा,सरब सलूजा,हन्नी बजाज विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची। फन गेम्स में महिलाओं ने वन मिनट गेम्स, गुब्बारे फूलाना, म्यूजिक के साथ गिफ्ट पास करना खेला। रैंप वाक और फन गेम्स के बाद डीजे फ्लोर सभी के लिए ओपन रहा और खूब धमाल मचाया गया। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com