Saturday, May 10

नव वर्ष पर होगा मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन : अमन जैन

  • भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए हवन यज्ञ में डाली आहुतियां 

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में   956 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली राजीव गुप्ता परिवार द्वारा किया गया जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि कोरोना काल के चलते मंदिर प्रांगण में प्रशासन के आदेशानुसार नए साल में होने वाली पूर्व संध्या चौंकी का आयोजन स्थगित किया गया है परन्तु भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर प्रांगण में नव वर्ष की संध्या को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है और इस दौरान प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्वर्गीय अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व कल्याण के लिए सोशल साईट पर संध्या चौंकी पर संध्या चौंकी जारी है जिसमें विश्व भर से भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से विश्व शान्ति की प्रार्थना कर रहे है। सोशल साईट पर संध्या चौंकी में प्रसिद्ध भजन गायक प्रीत गिल(लुधि:पंजाब),राम कुमार गोयल,हेमंत(लुधि:पंजाब),वंदना व् ज्योति गुप्ता (दिल्ली),अशोक बावा,बेबी ममता (अमृतसर,पंजाब)उषा चौहान (नई दिल्ली)ने श्री बालाजी महाराज का ध्यान करते हुए हाजिरी लगाई।प्रधान अमन जैन ने आये सभी भक्तों का आभार प्रकट किया व् हवन यज्ञ कराने वाले आयोजक परिवार को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया। प्रधान अमन जैन ने सभी भक्तों से नव वर्ष पर सुंदरकांड पाठ के दौरान प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार दरबार में नतमस्तक होने व् अनुशासन बनाये रखने की अपील की तांकि किसी भी प्रकार से मंदिर की मर्यादा भंग न हो।सेवक अनुज मदान ने मंदिर के पेज और उनकी फेस बुक आई डी पर सभी भक्तों से संध्या चौंकी के साथ जुड़ कर इस महामारी के खात्में की प्रार्थना का आग्रह किया  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com