
लुधियाना,(विशाल,ਸਚਿਨ)-सुरुचि प्रेजेंट इंपीरियल ग्लिट्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन पार्क प्लाजा जीरकपुर में किया गया। फिनाले में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इवेंट में कलर टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ मिहिर निम्रित कौर आहलूवालिया सेलेब्रिटी गेस्ट और स्पेशल गेस्ट ‘फियर फाइल्स’ ‘कुमकुम भाग्य’ फेम से आशी शर्मा विशेष रूप से पुरस्कार देने के लिए उपस्थित हुए।इसमें लुधियाना की रहने वाली सोनिया आहलूवालिया ने मिसेज एशिया यूनिवर्स- 2020 का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया। यह ब्यूटी पेजेंट सुरुचि दीवान की ओर से करवाया गया था। सोनिया अहलूवालिया ने लुधियाना की ब्रांड एम्बेसेडर,मिसेज एशिया गॉर्जियस दीवा व बेस्ट स्माइल का टाइटल भी जीता है। सोनिया आहलूवालिया ने कहा कि वह महिलाओं को यही संदेश देना चाहती है कि शादी के बाद भी वह अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।अगर आपने किसी भी तरह का टैलेंट छुपा है तो उसे सामने जरूर लेकर आएं और अपने सपनों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में उनके परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है।