
- वाशिंग यूनिटों में निकलने वाली काली राख को टाईले बनाने के काम में लाई जाएगी
- हल्का पूर्वी के लोगों को मिलेगी इस काली राख से राहत
लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)- हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने हल्का पूर्वी के अलग अलग वार्डो में लगे डाईंग यूनिट और वाशिंग यूनिट में निकलने वाली काली राख को सम्भालने के लिए अच्छे यत्न करने के लिए आज जोन बी के जोनल कमिश्नर स्वाति टिवाना और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों और डाईंग यूनिट के औहदेदारो मेंबर्स के साथ मीटिंग की विधायक तलवाड ने बताया कि पिछले महीने भी इसी मुद्दे को लेकर मीटिंग की थी मीटिंग में यूनिटों में से निकलने वाली काली राख के रखरखाव और सम्भाल ठीक ढंग से करवाने के लिए 15 दिसंबर तक का समय मांगा था प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया यूनिटों की चेकिंग के बाद 28 यूनिटों (लिस्ट साथ भेजी जा रही है) को नोटिस जारी किए थे इन 28 यूनिटों में कई खामियों पाई गई थी इन खामियों को दूर करने के लिए यूनिटों को समय दिया गया है यदि यूनिट दिए गए समय में खामियों दूर नहीं करते तो प्रदूषण बोर्ड की ओर से यूनिटों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी नगर निगम की तरफ से लगभग 2 एकड जगह से नगर निगम के कुत्ते के डम्प के पास कोल्ड डाईंग यूनिट को दी जाएगी इस जगह पर यूनिटों में से निकलने वाली काली राख को फेकेगे इस काली राख को टाईले
बनाने के काम में यूज किया जाएगा जिससे हल्का पूर्वी की अलग अलग वार्डो में काली राख से आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा इस मीटिंग में इंजीनियर संदीप वहल इंजीनियर राजिंदर सिंह नगर निगम, इंजीनियर रणवीर सिंह नगर निगम, आर के गोयल ऐक्सिन प्रदूषण बोर्ड, परमजीत सिंह ऐक्सिन,कुलदीप सिंह एस.डी.ओ , अशोक मक्कड़, बॉबी जिंदल,गुरुदेव सिंह, अजय मल्होत्रा,
आदि कई अधिकारी उपस्थित थे