- इस सड़क को बनाने के लिए लगभग 85 लाख आएगी लागत और 31 मार्च 2021तक होगा पूरा विधायक तलवाड
लुधियाना (संजय मिका, राजीव)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से हल्का पूर्वी में पड़ते अलग अलग वार्डो में करवाये जा रहे विकास के कामों में तेजी लाते हुए वार्ड नं 3 में पड़ती मेन काली सड़क रोड को बनवाने की शुरुआत विधायक तलवाड पार्षद पलवी विनायक और इलाक़ा निवासियों द्वारा की गई विधायक तलवाड ने बताया कि इस रोड पर लगभग 85 लाख रुपये लागत आयेगी और ये काम 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा वार्ड नं 6 में पड़ती विहार कालोनी गली न 3 का काम कल शुरु करवाया जाएगा हल्का पूर्वी में कूडे की सम्भाल के लिए लगाए जा रहे वार्ड न 15, 18 , 23,मे तीन नए स्टेटिक कॉम्पैक्टर का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा इस अवसर पर पार्षद पति विपिन विनायक,अर्जुन विनायक,वेद प्रकाश गुप्ता, विपिन जैन, राजिंदर जैन, दिनेश अरोरा,अमित कपूर, अमित गुप्ता और कई इलाक़ा निवासी उपस्थित थे